सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ को दिखाने वाली कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वीडियो वायरल होने के कारण ही कई मामलों पर एक्शन भी लिया जाता है. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बच्चे खुद बना रहे मिड डे मील
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज के जूनियर हाईस्कूल से सामने आया है. आरोप है कि यहां शिक्षक बच्चों के लिए बनने वाले मिड डे मील का खाना खुद बच्चों से ही बनवा रहे हैं. ये मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया और फिर ये वीडियो वायरल हो गया.
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में पढ़ाई करने आए मासूम छात्र, किताबें छोड़ कर सब्जी काटने-छीलने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया फेसबुक और वॉट्सएप के माध्यम से यह वीडियो अब खूब शेयर किया जा रहा है. इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के सामने कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है. बीएसए के पास ग्राम प्रधान ने इस संबंध में शिकायत भी की है.
वीडियो वायरल होने के बाद बच्चों द्वारा मिड डे मील का खाना बनवाए जाने का यह मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंच चुका है. इस मामले में ग्राम प्रधान ने स्कूल शिक्षकों की बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि शिक्षा विभाग जल्द ही इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहला मामला नहीं जब बरेली जिले से ऐसी कोई घटना सुनने को मिली है. इससे पहले भी बच्चों से स्कूल में झाड़ू पोछा लगवाने और बर्तन साफ कराने आदि जैसे मामले सामने आ चुके हैं. स्कूलों का ये हाल तब है जब शासन की ओर से सख्त निर्देश है कि स्कूल में बच्चों से किसी प्रकार का कोई काम नहीं कराना है.
बता दें कि बरेली जिले के स्कूल में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया शासन प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.