अफसरों से बोले नीतीश-अरे, काम क्यूं नहीं हो रहा; इस स्थिति से मुझे बहुत तकलीफ हो रही है, थोड़ा-थोड़ा काम के उद्घाटन में रुचि नहीं, काम पूरा करके यह कराइए : सभी थाना-ओपी भवनों के बनने में देरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत सख्त भाव में दिखे। उन्होंने कई बार अफसरों से कहा-’अरे, काम क्यूं नहीं हो रहा है? 15 थानों के लिए जमीन क्यों नहीं मिल रही? क्यों देरी हुई? क्यों पेंडिंग है? शुक्रवार को पुलिस भवन निर्माण निगम की योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास समारोह में सीएम ने यहां तक कहा कि ‘इस स्थिति से मुझे बहुत तकलीफ है। थोड़ा-थोड़ा काम के उद्घाटन में मेरी रुचि नहीं है। काम पूरा करके मुझसे यह कराइए।’
मुख्यमंत्री ने कहा-जो काम बचा हुआ है फौरन पूरा हो =बचा काम फौरन हो। आज नहीं तो कल इस पर जरूर मीटिंग कीजिए।’ मुख्यमंत्री कई बार विकास आयुक्त आमिर सुबहानी से मुखातिब हुए। उनसे कहा-’आप तो शुरू से सब देख, जान रहे हैं। इतनी देरी?’ मुख्यमंत्री ने कहा-’सब लोग बैठे हुए हैं। सब लोग सुन लीजिए। चैतन्य प्रसाद जी (अपर मुख्य सचिव गृह) सब बात ठीक से जानिए। आप हो रहा काम बता रहे थे। अरे, काम क्यूं नहीं हो रहा है? क्यों बचा हुआ है?
input:daily bihar