इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला ले लिया है। लालू यादव ने कह दिया है कि आरजेडी बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। दोनों ही सीटों पर तैयारी करने का आदेश उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को दे दिया है। साथ ही साथ एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को भी उन्होंने बड़ा मैसेज भेजा है।
दरअसल लालू यादव के फैसले के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने जानकारी दी है। श्याम रजक ने आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर तैयारी करने का आदेश दे दिया है। पार्टी सुप्रीमो ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतारेगी।
input: DTW24 NEWS