भारत का बड़ा फैसला ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों का RTPCR टेस्ट जरूरी, 10 दिन तक होना पड़ेगा क्वारैंटाइन

भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन में जारी कोरोना प्रतिबंध का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। बता दें कि जैसे ब्रिटेन वालों ने भारतीय पर प्रतिबन्ध लगाया थाउसी तरह आज भारत वालों ने में ब्रिटेन को जोड़ का झटका दिया है |

 

अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर कोरोना टेस्ट कराना होगा इस बात का ऐलान सरकार ने शुक्रवार को किया है। इतना ही नहीं ब्रिटेन से जब लोग भारत आयेंगे तभी भी उनको 10 दिन क्वारैंटाइन तक रहना होगा।

 

आदेश के मुताबिक यात्री को वैक्सीन के डोज लगे होने के बाद भी कोरोना टेस्ट कराना ही होगा। ट्रैवलर्स को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले तक, और आगमन के 8 दिन बाद RTPCR टेस्ट कराना भी जरूरी होगा। हो सकता है यह आदेश आगामी 4 अक्टूबर से लागू होगा।

Input: DTW24

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *