चाईबासा के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में शुक्रवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों को अज्ञात अपरारधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जिसमें एक छह साल का बच्चा भी शामिल है | ऐसे घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है | हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए वही ग्रामीणों द्वारा गांव से कुछ दूरी पर परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार, केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत, उसकी पत्नी मानी खंडाईत, उसके पुत्र मुगरू खंडाईत तथा भाई गोबरो खंडाईत का शव पास के खेत में मिला. गांव के लोग जब सुबह शौच करने निकले तो सभी का शव कुछ कुछ दूर पर एक साथ देखा गया | वहीँ इसके बाद पूरे गांव में हाहाकर मच गया है ,क्यूंकि एक ही परिवार से चार- चार मौत कोइए मामूली बात नहीं हो सकती है |
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल हाटगम्हरिया पुलिस की दी, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जूट गयी है | पुलिस का कहना है की शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सभी की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर की गयी है क्यूंकि सभी के गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान मालुम हो रहा है| बता दें कि मारे गये लोगों में एक बच्चा भी शामिल है, हालांकि पुलिस को अब तक घटनास्थल से किसी भी तरह का हथियार नहीं मिला है जिससे की ये कहा जाये की किन चीजों से मारा गया है
input:DTW24 NEWS