सोशल मीडिया में एक स्टोरी और तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर रेलवे के एक कर्मचारी की है। जिसने एक रेल यात्री को उसका खोया हुआ आईफोन लौटाया। हालांकि डेली बिहार इस स्टोरी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। आइए जानते हैं क्या है ईमानदार टीटीई की कहानी…
टिकट चेकिंग स्टाफ ने लौटाया यात्री का फोन : गाड़ी संख्या 02004 में कार्य करने के दौरान श्री अमित पाल CIT/CNB को कोच संख्या K-1 अनुभूति कोच में एक आईफोन मिला जो एक यात्री का छुट गया था उन्होंने तुरंत आइफोन को अपने पास हिफाजत में रखा। जिस यात्री का छुटा था उन्होंने अपने फोन पर सम्पर्क किया तो मनीष पाल जी ने फोन रिसीव कर बताया कि आपका फोन सुरक्षित हाथों में है और जब गाड़ी वापसी में कानपुर आयेगी तो आपको मिल जाएगा। मनीष पाल जी ने वापसी में यात्री को कानपुर में बुलाकर सत्यापन के बाद उनका फोन उनको दे दिया। यात्री ने रेलवे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Inputt: Daily Bihar