संग्रामपुर में उद्घाटन से पहले ही 9 लाख से बन रहा छठ घाट ध्वस्तबीडीओ बोले- जांच कराकर फिर से कार्य कराया जाएगा : संग्रामपुर पंचायत के वार्ड 05 में छठ व्रतियों की सहूलियत के लिए बनाया गया छठ घाट उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हाे गया। तत्कालीन मुखिया दिलीप पासवान के देखरेख में इस घाट का निर्माण कराया जा रहा था। इससे पहले पिलर धंस कर टूट गया।
दिलीप ने बताया कि यह घाट अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ है। घाट के नीचे जो भी पिलर सहारे के लिए दिए गए हैं, उनमें कुछ पिलर के ठीक बगल में नुकसान पहुंचाने की नीयत से कुछ अज्ञात लोगों ने नाला काट दिया है, इस वजह से पिलर टूटा है। जेई कमलेश तिवारी से कहा कि योजना में दो लाख रुपए ही पंचायत को दिया गया है। ग्राम सेवक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि घाट का निर्माण सही ढंग से कराया जा रहा है। बारिश व और नाला के पानी गिरने के कारण भूमि अत्यधिक गीली हो गई है। जिस कारण कहीं कहीं से ऊपरी सतह घाट का टूटा है। जल्द ठीक कराया जाएगा। बीडीओ दृष्टि पाठक ने कहा कि कार्य की जांच कराकर फिर से अनुकूल कार्य कराया जाएगा।
INPUT: Daily Bihar